गोरखपुर से बड़ी : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटका मिला महिला का शव
गोरखपुर से बड़ी : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटका मिला महिला का शव
ए कुमार
गोरखपुर 14 मई 2020 ।।
गले मे फंदा और बेड पर महिला के बैठे होने से आत्महत्या करने की गुत्थी उलझी
परिजनों के अनुसार फांसी पर झूलकर की है आत्महत्य
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चांड़ी में विवाहिता का बीती रात कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला है शव
परिजन आत्महत्या करने की कह रहे है बात
परिजनों के आसार कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली।
पति आजीविका के लिए सउदी अरब में रहता है।
आत्म हत्या करने के कारण का पता नही चल पाया है।
परिजनों ने फोन द्वारा घटना की सूचना थाना गोला को दिया।
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया।
पीएम के बाद ही खुलेगा आत्महत्या है या कुछ और का, राज
ए कुमार
गोरखपुर 14 मई 2020 ।।
गले मे फंदा और बेड पर महिला के बैठे होने से आत्महत्या करने की गुत्थी उलझी
परिजनों के अनुसार फांसी पर झूलकर की है आत्महत्य
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चांड़ी में विवाहिता का बीती रात कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला है शव
परिजन आत्महत्या करने की कह रहे है बात
परिजनों के आसार कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली।
पति आजीविका के लिए सउदी अरब में रहता है।
आत्म हत्या करने के कारण का पता नही चल पाया है।
परिजनों ने फोन द्वारा घटना की सूचना थाना गोला को दिया।
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया।
पीएम के बाद ही खुलेगा आत्महत्या है या कुछ और का, राज