Breaking News

बाथरूम में फिसलकर घायल हुए मंत्री जय प्रकाश निषाद, अस्पताल में हुए भर्ती




  देवरिया ।यूपी सरकार के राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद के बाथरूम में गिरकर घायल होने की खबर है । श्री निषाद  बाथरूम में फिसलकर गिर गये है जिससे राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, के कूल्हे की हड्डी पर चोट लगी है । आनन फानन में इनको सदर अस्पताल देवरिया पहुंचाया गया है । चिकित्सको ने मंत्री जी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है ।

घटना ज सुबह की बतायी जा रही है । मंत्री जी के घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी । मंत्री जी का कुशल क्षेम जानने के लिये अस्पताल में समर्थकों और शुभ चिंतकों का तांता लगा हुआ है ।