Breaking News

कानपुर: पुलिस पर कोरोना का बड़ा संकट


कानपुर: पुलिस पर कोरोना का बड़ा संकट
ए कुमार

कानपुर 2 मई 2020 ।।
कोरोना के 5 नए केस बढ़े

एसएसपी पीआरओ समेत 4 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महिला एलआईयू इंस्पेक्टर भी इसमें शामिल

कोरोना संक्रमित रिजर्व इंस्पेक्टर की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव

शहर में कुल केस 236 पहुंची (24 पुलिसकर्मी)
कानपुर एसएसपी pro विपिन सिंह भी पॉजिटिव

विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098