Breaking News

बहराइच से बड़ी खबर : वाहन चेकिंग के दौरान पुल्स पार्टी पर गो तस्करों ने किया हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल

बहराइच से बड़ी खबर :  वाहन चेकिंग के दौरान पुल्स पार्टी पर गो तस्करों ने किया हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल
ए कुमार

बहराइच 8 मई 2020 ।।
वाहन चेकिंग के दौरान गौ तस्करी व गौ हत्या में शामिल शातिर अपराधियो ने पुलिस टीम पर किया हमला,

एसओ समेत तीन पुलिस कर्मी हुये घायल,

जवाबी कार्यवाही में दो गौ तस्कर  गिरफ्तार,

कैसरगंज थाना क्षेत्र का मामला।



 बहराइच 8 मई 2020 ।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालो की चेकिंग हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे,उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्री संजय सिंह हमराहियों के साथ चौकी क्षेत्र गण्डारा के खालेपुरवा में चेकिंग की जा रही थी ।पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर 02 संदिग्ध आते दिखे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस बल पर फायरिग कर भागने लगे पुलिस के जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए, दोनों को पुलिस द्वारा घायलावस्था में CHC कैसरगंज इलाज हेतु ले जाया गया है।  *गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान शातिर अपराधी राजू पुत्र गोबरे निवासी बिराहिमपुर बिल्हौर थाना केसरगंज व दुल्ला उर्फ अब्दुल्ला पुत्र पुत्तन निवासी खालेपुरवा जयसिंह पुर थाना कैसरगंज के रूप में हुई है*
उक्त मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज के अलावा चौकी प्रभारी गण्डारा व 01 आरक्षी घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है ।