Breaking News

प्रयागराज : जाने चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के केस में उच्च न्यायालय ने क्या दिया आदेश ?

प्रयागराज : जाने चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के केस में उच्च न्यायालय ने क्या दिया आदेश ?
ए कुमार

प्रयागराज 1 मई 2020 ।।
चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का मामला...

यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को झटका

हाईकोर्ट ने छात्रा की सभी अर्जियों को खारिज किया

छात्रा ने SIT द्वारा की जांच के तरीके को सही माना

लोधी रोड थाने में केस दर्ज करने की मांग खारिज,

नहाने का वीडियो बनाने के आरोपों को गलत माना

अलग धारा में चार्जशीट को कोर्ट ने गलत माना है





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098