Breaking News

खुलासा : सूदखोरों के प्रताड़ना से आजिज होकर हेल्थ वर्कर ने की थी खुदकुशी- मामला दर्ज,सबसे बड़ा सवाल- क्या बलिया पुलिस सूदखोरों के गले मे डाल पाएगी कानूनी फंदा ?

खुलासा : सूदखोरों के प्रताड़ना से आजिज होकर हेल्थ वर्कर ने की थी खुदकुशी- मामला दर्ज,सबसे बड़ा सवाल- क्या बलिया पुलिस सूदखोरों के गले मे डाल पाएगी कानूनी फंदा ?

बलिया 9 मई 2020 ।। कोतवाली थाना क्षेत्र के घुरहू नारायण छपरा निवासी राजीव शाह के खुदखुशी की गुथी सुलझ गयी है। 30 मार्च 2020  को घर मे फंदे पर लटके 28 वर्षीय राजीव शाह पुत्र जितेंद्र नाथ शाह के खुदकुशी से पर्दा उठाते हुए कोतवाल विपिन सिंह ने अज्ञात सूदखोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गए है। राजीव शाह वयना स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ वर्कर के रूप में तैनात था । घर से मिले सुसाईट नोट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात बता रही है वही राजीव के पिता जितेंद्र नाथ शाह ने बताया कि कुछ लोगो के नाम सुसाइड नोट में अंकित है जिसको पुलिस कार्यवाही की बात बता रही है ।परिजनो का पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों को सूचना देने के साथ साथ न्याय की मांग की है। बता दे कि पिछले साल एक व्यापारी ने वाराणसी के होटल में जाकर आत्महत्या कर ली थी और अपने इस कदम के लिये बलिया के नामचीन सूदखोरों का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा था लेकिन सुसाइड नोट वाले सूदखोर अपने रसूख के बल पर पुलिसिया कार्यवाही से बच गये लगते है । इस घटना में भी लोगो का यही कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कुछ दिन पुलिस हाथ पैर कार्यवाही के नाम पर मारेगी और बाद में इस केस को ठंडे बस्ते में डाल देगी । अब देखना है कि शहर कोतवाल विपिन सिंह इस केस को कितनी जल्दी अंजाम तक पहुंचाते है ।