अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला : बताया भाजपा को अमीरों की पार्टी
लखनऊ :सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को अमीरों की सरकार बताया
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अमीरों के हितों के पोषण के लिए और गरीब किसान तथा मजदूर के खिलाफ है
यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां अमीर और गरीब के बीच में बहुत बड़ी खाई पैदा कर रही है
बेमौसम वर्षा ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है और सरकार उन्हें कर्ज लेने की सलाह दे रही है
अखिलेश ने कहा कि खेती के काम आने वाले उपकरण और अन्य सामग्री सब महंगे हैं ऐसे में किसान को कर्ज देकर सरकार उन्हें फांसी पर चढ़ाना चाहती है
भाजपा सिर्फ हवा हवाई बातें करती है जबकि यह समय किसानों और गरीबों को तत्काल मदद और राहत पहुंचाने का है
भाजपा का राहत पैकेज सिर्फ एक खोखला वादा है और इसकी पोल खुलती जा रही है
श्रमिकों की रोज जान जा रही है बेरोजगार भूख से मर रहे हैं बच्चों का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा ऐसे में भाजपा का पैकेज सिर्फ एक जुमला है
अखिलेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री प्रवासियों के लिए प्रवचन तो देते हैं लेकिन उनके अधिकारी उनका अपमान करना कभी नहीं भूलते
पुलिस वाले भी गरीबों से वसूली कर रहे हैं वही श्रमिक पैदल ही अपनी यात्रा करने पर मजबूर है