Breaking News

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने आरोग्य सेतु पर ई-फार्मेसी कम्पनियों के विज्ञापन को हटाने के लिये पीएम मोदी से लगायी गुहार





बलिया ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने आरोग्य सेतु ऐप से  ई-फार्मेसी कम्पनियों के होने , इनके अवैध कारोबार के प्रबलता को रोक लगाने हेतु प्रधान मंत्री को  मेल भेजकर  इसको रोकने की मांग की  है। बता दे कि इस व्यवस्था का देश के लगभग साढ़े आठ लाख केमिस्ट विरोध दर्ज करा दिए हैं।

हम यह देखकर बहुत हैरानी और आश्चर्य हैं कि उपरोक्त वेबसाइट यानी wwwaarogyamitr.in का दुरुपयोग विदेशी फण्ड से संचालित अवैध रूप से कार्यरत ई-फार्मेसियों द्वारा भारत में अपने व्यावसायिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, भले ही ई-फार्मेसियों द्वारा अपनाये गए व्यावसायिक मॉडल को माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों में अवैध घोषित किया गया है । इससे नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर क्षति हो सकती है। अविरत चूँकि उक्त वेबसाइट को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन से जोड़ा जा रहा है इसलिए ही यह अधिक से अधिक चिंता का विषय है क्योंकि भारत में अवैध ई-फार्मेसियों को अनुमति देकर उक्त एप्लिकेशन में जनता द्वारा दिए गए विश्वास को छला जा रहा है।

यह आरोग्य सेतु मित्र इन अपनी वेबसाइट के होम पेज पर निम्नलिखित जानकारी प्रदान करता है :

आरोग्य सेतु मित्र COVID-19 संकट के समय में सभी भारतीयों के स्वास्थ्य सेवाओं को उनके द्वार पर पहचाने का एक सरकारी प्रयास है। इस पहल को प्रधानमंत्री जी के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार और नीति आयोग के अलावा उद्योग गठबंधनो एवं स्टार्ट अप के द्वारा की गयी भागीदारी से बनाया गया है , जिन्होंने भारत के नागरिकों को घर पर कुछ सेवाओं से जुड़ने के लिए एक मंच बनाने में मदद की है। इसमें प्रदान की गई महत्वपूर्ण सेवा रोगियों के लिए मुफ्त टेली-कॉन्सेप्ट्स है, यह ऐसे रोगियों के लिए है जिनमें COVID-१९ के जैसे लक्षण हो सकते हैं, इसके साथ द्वार स्टेप पर डायग्नोस्टिक्स के लिए नमूनों के घरेलू संग्रह जैसी सहायकऔर मेडिसिन डिलीवरी सेवाएँ भी हो सकती हैं। "