Breaking News

चुनौतियां बड़ी , धैर्य और संयम से पत्रकार करें इनका सामना : मुनेश्वर मिश्र








सभी सदस्यों को सामूहिक बीमा से 10 जून से पहले आच्छादित करने का जिलाध्यक्ष बलिया का अनुरोध

प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में हिन्दी  पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन   महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुनेश्वर  मिश्र की अध्यक्षता में किया गया  जिस का संचालन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया

श्री मिश्र ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा के समय गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे पत्रकारों को धैर्य और संयम से काम लेना होगा एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहना होगा श्री मिश्र ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है और संगठन द्वारा पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा और शक्ति के लिए सतत प्रयास जारी है
पत्रकारों के लिए सार्थक मंच के रूप में काम करने वाले भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर ने पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है समूचा विश्व गंभीर संकट का सामना कर रहा है ऐसे में हमें और अधिक पारदर्शी पत्रकारिता करनी होगी अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी नई दिल्ली  ने कहा कि हमें लोक कल्याणकारी पत्रकारिता की ओर उन्मुख होना होगा दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुधेन्दु ओझा  एवं झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष अभय सिंह ने संयुक्त रूप से संगठन को और अधिक गतिशील बनाने पर जोर दिया  अपने सार्थक और अत्यंत प्रभावी विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि आज के दौर की पत्रकारिता बहुत ही दुरूह  हो गई है लेकिन यदि हम सजगता से काम करें तो हमारे कार्य पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता ।हमारी शुभकामनाएं यही है कि आप सभी लोग अपने मान सम्मान स्वाभिमान और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गरिमा को बनाए रखते हुए अपनी लेखनी चलाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग वैश्विक महामारी के इस दौर में अपनी लेखनी जन   हित,समाज हित और राष्ट्रीय हित में चलाते हुए पत्रकारिता के नये कीर्तमान स्थापित करेंगे.
सुल्तानपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज की परिस्थिति हम सब के लिए बड़ी ही चुनातिपूर्ण है। कोरोना महामारी में हम पूरी तरह असुरक्षित होते हुए भी हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे है। फिर भी हमारे प्रति न तो प्रशासन की कोई सहानुभूति है और न ही शासन की। सरकार ने इस महामारी में बाहर निकल कर मरीजो व संभावित संक्रमितो के साथ काम करने वाले सभी को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए की स्तर से सुरक्षा कवच प्रदान किये हैं लेकिन पत्रकार अपने संस्थान के लिए हर तरह के लोगो के बीच बिना किसी सुरक्षा की गारंटी के अपना काम कर रहा है।  यह तो पत्रकारों का अपना मूल कर्तव्य है। पत्रकार इससे हटकर लॉक डाउन और महामारी में गरीबी, असहायों की सेवा में भी पीछे नही हैं। आज पत्रकारिता दिवस पर हमारा यह सबसे बड़ा समर्पण है। ईश्वर इन सभी के समर्पण को सुरक्षा पूर्वक स्वीकार करें और इनकी कलम को और धार प्रदान करें जिससे भविष्य में  हम सब का समर्पण समाज कल्याण में महर्षि नारद की तरह याद किया जाये।
प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी का कहना था कि आज़ के दौर की पत्रिकारिता बहुत ही कठिन हो गई है । भाइयों भले विज्ञान के युग में दूर दूर की खबरों को कलेक्ट कर अपने आफिस तक पहुंचा कर वाह वाही लूट रहे हो , लेकिन पत्रिकारिता के मूल उद्देश्य से हम दिनों दिनों दूर होते जा रहे हैं । किसी माध्यम व शोषल मीडिया के माध्यम से मिली खबर को हम बिना जांचे परखे प्रकाशित कर देते हैं , जो कभी कभी गलत दिशा की ओर चली जाती हैं । ऐसे में हमें समाज  से प्रश्न चिन्ह तों लगते ही हैं और फिर अपने आप को भी दुःख होता है। इसी तरह की खबरों के कारण कई बार हमारे साथियो को प्रशासनिक उपेक्षा का भी शिकार होना पड़ता है। जिसे हम अपनी भाषा में उत्पीड़न कहते हैं । आज़ के दिन हमें संकल्प लेना है कि पत्रकार की गरिमा और अपनी कलम की ताकत को मजबूत करते हुए समाज में अपने को एक आईना की तरह प्रस्तुत करें ।

महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बालकृष्ण पांडे ने संगठन के  सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय करने पर बल दिया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन ने कहा कि सभी साथियों को केंद्रीय कार्यालय का सहयोग करके संगठन को आगे बढ़ाना होगा राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार जालान ने बताया कि राजस्थान में 60 वर्ष के ऊपर के पत्रकारों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाता है जो उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी दिया जाना चाहिए श्री शिवेश कुमार राय  विजय यादव  अनुज शर्मा आशीष शुक्ला सोम धर गौतम प्रदीप सिंह संजय कश्यप रणजीत प्रकाश त्रिपाठी कुलदीप शुक्ला अजीत शर्मा आकाश एसबी सेंगर अरुण कुमार पांडे ने एक स्वर से संगठन को बहुविध सहयोग देने की बात कही जिलाध्यक्ष बलिया मधुसूदन सिंह जी ने संगठन के सभी सदस्यों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से संपृक्त  करने पर जोर दिया और कहा कि 1 सप्ताह के भीतर यह योजना लागू कर देनी चाहिए जगदंबा प्रसाद शुक्ल और राम भैया उर्फ रामबाबू चौबे ने संगठन को तकनीकी आधार पर मजबूत करने के लिए सभी का आह्वान किया अबू धाबी से विवेक तिवारी और  मधुबनी से सुमित कुमार रावत ने आयोजन की सराहना की ।

पुष्पराज सिंह सुधीर अवस्थी राम कैलाश विश्वकर्मा अनंत राम पाण्डेय निगम प्रकाश कश्यप ज्ञानेंद्र पाठक सतीश मिश्र राजेश यादव रजनीश शुक्ला राजेंद्र सिंह कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव ने अपने समर्थन से संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें अमरकंटक में आगामी महीने में राष्ट्रीय सम्मेलन करने की बात कहीं गई पत्रकारिता दिवस पर इस तरह के अनूठे आयोजन से महासंघ के सदस्यों में एक नया उत्साह का संचार हुआ और प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाए  जौनपुर से सूरज विश्वकर्मा और कुंडा से कुलदीप कुमार विश्वकर्मा ने ऑनलाइन बैठक का पुरजोर समर्थन किया