Breaking News

भीमपुरा बलिया : जाने क्यों सड़क जाम किये थे लोग ?








भीमपुरा ।। दो पक्षों के जमीनी विवाद में एक पक्ष द्वारा डायल 112 के बार बार आने से अजीज दूसरे पक्ष ने भीमपुरा नगरा मार्ग पर सिकंदरापुर के पास आंशिक रुप से सड़क को जाम कर दिया। सड़क मार्ग पर पैदल आ रहे प्रवासी श्रमिकों का निरीक्षण कर लौट रहे सीओ ने दोनों पक्षों को समझाकर जाम को समाप्त करवाया।
    भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवां रत्ती पट्टी निवासी वीरेंद्र यादव व रमेश यादव अपने खपड़ैल के मकान पर जर्जर खपड़ैल को उतारकर उसपर कर्कट डाल रहे थे। पड़ोसी महिला फूलपाती देवी ने डायल 112 बुलाकर काम को रुकवा दिया। उनकी माने एसओ ने पुराने मिट्टी के मकान पर कर्कट डालने की इजाज़त दे दी। जिसके बाद रविवार को मिट्टी की दीवाल पर कर्कट डालने लगे। महिला ने फिर डायल 112 बुलाकर काम को रुकवा दिया। जिससे खिन्न खाये परिजन सहित मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर बैठ गए। सड़क पर जाम लगने 10 मिनट बैठने के बाद ही सीओ रसड़ा के पी सिंह मोके पर पहुँच गए वो जिले के बॉर्डर से प्रवासी श्रमिकों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। उन्होंने जाम कर रहे लोगों को बुलाकर मामले के बारे में जानकारी ली और एसडीएम बेल्थरारोड से बात करने के बाद दोनों पक्षों को थाने भेजकर मामले को हल कराने के लिये भीमपुरा पुलिस को निर्देशित किया।