Breaking News

बलिया सदर विधायक/मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के लापता होने का लगाया गया पोस्टर




बलिया ।। सपा के युवजन छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व टीडी कालेज के छात्र नेता मनीष कुमार दुबे मनन ने बलिया सदर विधायक व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व बलिया लोक सभा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का लापता होने का पोस्टर शहीद पार्क चौक में लगाया है । श्री मनन से जब इसका औचित्य पूंछा गया तो कहना था कि ये नेता इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन शुरू होने से पहले से ही जनता के बीच से गायब है ,जनता परेशान है,कोई नेता सुनने वाला नही है । ऐसे में बलिया के छात्र नेताओ ने यह तय किया है कि अपने जन प्रतिनिधियों के लापता होने का पोस्टर लगाकर ढूंढने का काम किया जाय जिससे जनता नेताओ से अपनी समस्याओं को कह सके । पूरे बलिया में ऐसे पोस्टर लगाने का इन लोगो ने ऐलान किया है ।