Breaking News

हॉटस्पॉट बनते ही वीरान हुई आदर्श गांव ओझवलिया की गलियां,क्वारंटाइन सेंटर बना पियक्कड़ी का अड्डा











दुबहर (बलिया) ।। जिला प्रशासन द्वारा हाट स्पाट घोषित दुबहर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझवलिया में कोरंटाईन किये गये दो दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों में चार लोगों के कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आने के बाद बाकी लोगों में दहशत का माहौल है । उनका कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक ओझवलिया कोरंटाईन सेंटर को सेनीटाईज नहीं किया गया जो कि आने वाले खतरे को खुला आमंत्रण है क्योंकि उसी विद्यालय में चारों कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठहरे थे जहां मंगलवार को उन लोगों के सम्पर्क में आये 21 लोगों का सेम्पल जांच के लिए मेडिकल टीम द्वारा लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है ।
लोग भयभीत, क्वारंटाइन सेंटर पर पियक्कड़ी

कोरंटाईन सेंटर ओझवलिया में रह रहे सभी लोग काफी भयभीत हैं उनका जिला प्रशासन पर आरोप है कि चार- चार कोरोना पाज़ीटिव मिलने के बाद भी अभी तक विद्यालय को क्यो नहीं सेनीटाईज किया जा रहा है । क्या कारण है कि हम लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वहीं दुसरी तरफ ओझवलिया के ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ गांव को हाट स्पाट घोषित कर सील कर दिया गया है वहीं दुसरी तरफ गांव के बेहद करीब शराब की दुकानें खुली हुई है जहां पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है । पास में कोरंटाईन सेंटर में रह रहे कुछ प्रवासी मजदूर भी रोज रात में दारू का मजा ले रहे हैं । ओझवलिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि गांव से सटे हुए शराब की दुकान को बंद कराने के साथ ही विद्यालय एवं ओझवलिया गांव को सेनीटाईज किया जाय ।