हापुड़ में पुलिस का तालिबानी आदेश : मास्क न पहनने वाले दो युवकों को क्रासिंग पर सुलाया,पलटी मरवाया, वीडियो वायरल
हापुड़ ।। मास्क न पहनने पर पुलिस ने दो युवकों को रेल पटरी पर लेटाया। ये पुलिसवाले वहां प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए खड़े थे। इस दैरान यहां से एक ट्रेन भी गुजरी। तालिबानी सजा की वीडियो वायरल हुई।
वीडियों को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मियों की पहचान कांस्टेबल अशोक मीणा और होम गार्ड शराफत अली के रूप में हुई। इन दोनों का व्यवहार अमर्यादित था जिसके बाद इन दोनों को लाइनहाजिर कर दिया गया है और होममगार्ड के विरुद्ध कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट पेश की गई है:
सर्वेश कुमार ASP,हापुड़