भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जौनपुर जिले की नई जिला इकाई घोषित :माधवेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष और आनंद कुमार जिला मुख्य महासचिव बनाए गए
जौनपुर ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नई जिला इकाई आज घोषित कर दी गई जिसमें माधवेंद्र प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष एवं विनोद पाल को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है आनंद कुमार को जिला मुख्य महासचिव का दायित्व दिया गया है और महेश कुमार गुप्ता महासचिव बनाए गए हैं सूरज विश्वकर्मा को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है और अभिषेक शुक्ला को जिला संरक्षक पद पर सम्मानित किया गया है इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार और रवि कुमार गौतम को शामिल किया गया है प्रिंस दुबे को तहसील बदलापुर का प्रभारी बनाया गया है शीघ्र ही अन्य तहसीलों के प्रभारी घोषित किए जाएंगे तथा कार्यकारिणी का विस्तार होगा नई जिला इकाई गठन के पश्चात पुराने सभी परिचय पत्र एवं तहसील ब्लाक व जिले के पूर्व पद अमान्य घोषित कर दिए गए हैं जिला कार्यकारिणी के विस्तार के लिए नई जिला इकाई को कहा गया है कि जिले भर के सम्मानित पत्रकार साथियों को जोड़कर जिला इकाई का विस्तार अति शीघ्र करें
उल्लेखनीय है कि निष्क्रियता एवं संगठन के लिए किसी प्रकार की कोई गतिविधि ना करने के कारण पुरानी जिला इकाई भंग कर दी गई थी और उस समय के सभी परिचय पत्र भी निरस्त कर दिए गए थे 31 दिसंबर उन्नीस तक जिन परिचय पत्रों की वैधता थी वह सभी पूरी तरह निरस्त कर दिए गए हैं और तत्कालीन सभी पद अमान्य घोषित कर दिए गए हैं
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने नई जिला इकाई के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से महासंघ को गतिशील बनाने में अपना योगदान करेंगे