रसड़ा(बलिया) में जमकर खेली गयी क्रिकेट,प्रशासन को भनक भी नही लगी, फेसबुक पर वायरल हो रही है तस्वीरे
रसड़ा में जमकर खेली गयी क्रिकेट,प्रशासन को भनक भी नही लगी, फेसबुक पर वायरल हो रही है तस्वीरे
बलिया 14 मई 2020 ।। एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लॉक डाउन लगाकर बहुत सारी बंदिशें लगाकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व जरूरत न हो तो घरों में ही रहने व मास्क लगाकर ही बाहर निकलने जैसे आदेशो को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है । साथ ही किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनैतिक सामाजिक व खेलकूद सम्बन्धी ऐसे आयोजनों पर रोक लगायी गयी है जिसमे भीड़ जुटती हो । लेकिन लगता है रसड़ा तहसील के सुल्तानपुर गांव के लोगो को सरकार और कोरोना का कोई खौफ नही है ,तभी तो ये लोग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते है और सैकड़ो की भीड़ जुटाते है ,यही नही किन्ही कारणों से अगर प्रशासन ने इसको नही जाना तो इस आयोजन को फेसबुक पर वायरल कर रहे है । तस्वीरों को वायरल करके इन लोगो द्वारा क्या संदेश दिया जा रहा है , यह तो वही जान सकते है लेकिन कोतवाली रसड़ा के बेहद करीब सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ती रही और क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को भनक भी नही लगी ,यह जरूर सोचने वाली बात है ? आयोजक कोरोना महामारी के खौफ से बेहरवाह रहे, यहां तक कि न खुद सुरक्षा के लिये बताये गये नियमो का पालन किया और न ही दर्शकों से पालन करने की अपील की और बिना इजाजत के सैकड़ो लोगो के बीच टूर्नामेंट करा दिया ।
बलिया 14 मई 2020 ।। एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लॉक डाउन लगाकर बहुत सारी बंदिशें लगाकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व जरूरत न हो तो घरों में ही रहने व मास्क लगाकर ही बाहर निकलने जैसे आदेशो को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है । साथ ही किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनैतिक सामाजिक व खेलकूद सम्बन्धी ऐसे आयोजनों पर रोक लगायी गयी है जिसमे भीड़ जुटती हो । लेकिन लगता है रसड़ा तहसील के सुल्तानपुर गांव के लोगो को सरकार और कोरोना का कोई खौफ नही है ,तभी तो ये लोग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते है और सैकड़ो की भीड़ जुटाते है ,यही नही किन्ही कारणों से अगर प्रशासन ने इसको नही जाना तो इस आयोजन को फेसबुक पर वायरल कर रहे है । तस्वीरों को वायरल करके इन लोगो द्वारा क्या संदेश दिया जा रहा है , यह तो वही जान सकते है लेकिन कोतवाली रसड़ा के बेहद करीब सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ती रही और क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को भनक भी नही लगी ,यह जरूर सोचने वाली बात है ? आयोजक कोरोना महामारी के खौफ से बेहरवाह रहे, यहां तक कि न खुद सुरक्षा के लिये बताये गये नियमो का पालन किया और न ही दर्शकों से पालन करने की अपील की और बिना इजाजत के सैकड़ो लोगो के बीच टूर्नामेंट करा दिया ।