दीपक तले अंधेरा : नियम का पालन कराने वाले के कार्यालय में ही उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,जाने कहाँ ?
नियम का पालन कराने वाले के कार्यालय में ही उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,जाने कहाँ ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 8 मई 2020 ।। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन 3 में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है , अगर उसी के दफ्तर में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हो तो पुरानी कहावत चरितार्थ हो रही है --दीपक तले अंधेरा ।
हम बात कर रहे है बलिया जिलाधिकारी कार्यालय स्थित अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बलिया के कार्यालय का जहां ऑन लाइन आवेदन करके लोग पास के लिये आ रहे है । लेकिन इन लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये कोई नही दिख रहा है । यह आज की ही नही रोज रोज की घटना है ,बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियो को कोई रोकने वाला जिम्मेदार नही दिख रहा है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 8 मई 2020 ।। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन 3 में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है , अगर उसी के दफ्तर में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हो तो पुरानी कहावत चरितार्थ हो रही है --दीपक तले अंधेरा ।
हम बात कर रहे है बलिया जिलाधिकारी कार्यालय स्थित अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बलिया के कार्यालय का जहां ऑन लाइन आवेदन करके लोग पास के लिये आ रहे है । लेकिन इन लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये कोई नही दिख रहा है । यह आज की ही नही रोज रोज की घटना है ,बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियो को कोई रोकने वाला जिम्मेदार नही दिख रहा है ।