Breaking News

भीमपुरा बलिया : समाचार पत्र विक्रेता को मातृशोक ,पत्रकारों व हाकरों में शोक की लहर

 भीमपुरा बलिया : समाचार पत्र विक्रेता को मातृशोक ,पत्रकारों व हाकरों में शोक की लहर
बृजेश

भीमपुरा बलिया 9 मई 2020 ।।क्षेत्र के बाराडीह लवाईपट्टी निवासी समाचार पत्र विक्रेता विजय प्रताप "पिंटू" की माँ फूलझरिया देवी (60)का शनिवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया। वह कई महीनों से बीमार चल रही थी।विजय प्रताप समाचार पत्र बेचकर अपने माँ का ईलाज करता था।निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों व हाकरों में शोक की लहर दौड़ गई।इनका अंतिम संस्कार रविवार को दोहरीघाट स्थित मुक्ति धाम पर होगा।