यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर :एक ही परिवार दो महिलाएं व एक पुरुष क़ी गला रेतकर क़ी गई हत्या
यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर :एक ही परिवार दो महिलाएं व एक पुरुष क़ी गला रेतकर क़ी गई हत्या
ए कुमार
प्रयागराज 7 मई 2020 ।। माण्डा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता, पुत्री और पत्नी की गला रेतकर हत्याकर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ आला अफसर मौके पर पहुंच कर घटित वारदात की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आंधी निवासी नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और उनकी पुत्री राजदुलारी गांव के समीप खेत में मकान बनवाकर रहते थे। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तीनों का गला रेतकर हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि कमरे में रखे लोहे का बाक्सों की कुंडी टूटी व खुली हुई है और सामान बिखरे पड़े हैं। सूचना मिलने पर एसपी यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी भारी पुलिस फोर्स व फिल्ड युनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
प्रयागराज 7 मई 2020 ।। माण्डा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता, पुत्री और पत्नी की गला रेतकर हत्याकर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ आला अफसर मौके पर पहुंच कर घटित वारदात की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आंधी निवासी नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और उनकी पुत्री राजदुलारी गांव के समीप खेत में मकान बनवाकर रहते थे। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तीनों का गला रेतकर हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि कमरे में रखे लोहे का बाक्सों की कुंडी टूटी व खुली हुई है और सामान बिखरे पड़े हैं। सूचना मिलने पर एसपी यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी भारी पुलिस फोर्स व फिल्ड युनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098