Breaking News

नगरा ब्लॉक के डिहवा और विशुनपुर डंडा गांव को किया गया सील







संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। नगरा ब्लॉक के डिहवा और विशुनपुर डंडा गांव में सोमवार को सायंकाल कोरोना पॉजिटिव युवकों के मिलने पर दोनों गावो को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों युवक मुंबई में अलग अलग काम करते थे। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने से दहशत का माहौल है।
      थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में दो सगे भाई व विशुनपुर डंडा में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सोमवार को पाया गया। दोनों गावों के तीनों संक्रमित युवक मुंबई काम करते थे। मुंबई से वापस लौटने पर 17 मई को स्वास्थ्य विभाग ने विशुनपुर डंडा गांव के युवक का सेंपल जांच के लिए भेज दिया था तथा उसे गांव में ही ट्यूबवेल पर क्वारंटाइन किया गया था। वहीं डिहवा गांव के दोनों युवक 15 मई को अपने गांव पहुंचे थे तथा 17 मई को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। सोमवार को सायंकाल रिपोर्ट आने पर तीनों युवकों में  कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद दोनों गावो सहित नगरा बाजार एवं स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही द्वारा दोनों गावों को हॉट स्पॉट घोषित करते ही नगरा पुलिस मंगलवार जी दोनों गावों को चार सौ मीटर की परिधि में बास बल्ली आदि से बन्द कर सील कर दिया तथा लोगो के आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया। साथ ही थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने लोगो घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत देते हुए गांव में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगा दी है। इसके साथ ही डिहवा व विशुनपुर डंडा गांव के तीनों पॉजिटिव युवकों को बसंतपुर स्थित कोविड एल - 1 अस्पताल में भेज दिया गया है। नोडल अफसर डॉ अमित राय ने बताया कि डिहवा गॉव में दोनों भाइयों के  सम्पर्क में आने वाले 25 लोगो का सेंपल स्वाथ्य विभाग भेजेगा।25 लोगो में स्कूल पर कोरंटाइन 11 व 9 लोग पॉजिटिव पाए गए युवकों के परिवार के अलावा 5 स्वास्थ्य कर्मी, नाई व सफाई कर्मी आदि शामिल है। नाई ताड़ीबड़ा गांव का निवासी है, जहा पॉजिटिव युवक आकर के दाढ़ी बनवाया था तथा अपने मित्र के साथ बाइक पर बलिया तक आया गया है। डिहवा के सेंपलिंग के बाद स्वास्थ्य टीम विशुनपुर डंडा गांव का सेंपलिंग करेगी।