Breaking News

लॉकडाउन होने के बावजूद यूपी ने चीनी उत्पादन में अभी तक के सारे रिकार्ड्स तोड़े...

कुमार

लखनऊ :

लॉकडाउन होने के बावजूद यूपी ने चीनी उत्पादन में अभी तक के सारे रिकार्ड्स तोड़े...

देश के सभी राज्यों से ज़्यादा उत्पादन किया उत्तर प्रदेश ने

123 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जो अब तक का किसी भी प्रदेश का सबसे अधिक उत्पादन है

देश भर की 47% चीनी यूपी में उत्पादित हुई

यूपी में गन्ने की पेराई का सीज़न अक्तूबर  से मई तक होता है

इस सीज़न में 123  लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ वो भी तब जब दो महीने से पूरा देश लाक्डाउन में है

ये 6 लाख टन अधिक है पिछले सीज़न से जब 117 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था अक्तूबर से मई के बीच

ध्यान देने वाली बात ये है कि  सीज़न अभी समाप्त  नहीं हुआ

रिपोर्ट ए कुमार