Breaking News

लखनऊ : प्रशासन सीएम योगी के भरोसे पर हुआ फेल


लखनऊ : प्रशासन सीएम योगी के भरोसे पर हुआ फेल 

गैर जनपदों से आये श्रमिको के लिए ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था करने में फेल ।

डीएम और लखनऊ पुलिस कमिश्नर  पर नही हुआ सीएम योगी की मॉनिटरिंग का असर ।
थाना पारा  के शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में गैर जनपदों से श्रमिको के लिए न ही लखनऊ प्रशासन ने कोई ठहरने की व्यवस्था ।

हजारो की तादाद में श्रमिक विश्व विद्यालय में बंद।सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां ।

कई श्रमिको के बुखार के साथ  खाँसी भी आ रही लेकिन प्रशासन की लापरवाही से संक्रमण के फैलने का बढ़ा खतरा ।
रिपोर्ट ए कुमार