Breaking News

जाने कहाँ ,पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी दरिंदा चाचा गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

जाने कहाँ ,पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी दरिंदा चाचा गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
ए कुमार

कौशाम्बी 4 मई 2020 ।। कौशाम्बी पुलिस इन दिनों बलात्कारियों पर भी कुख्यात अपराधियों की तरह हमलावर है। कौशाम्बी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के साथ ही अब बलात्कारियों का भी एनकाउंटर करना शुरू कर दिया है । ताजा मामला कौशांबी जिले का है। जहां के चरवा थाना के एक गांव में रविवार सुबह युवक के एक पारिवारिक भाई ने उसकी 5 वर्षीय बेटी को दुकान से बीड़ी- माचिस मंगवाने के बहाने अपने घर के अंदर बुलाया उसके बाद दरवाजा अंदर से बंद कर दरिंदे चाचा ने मासूम के साथ बलात्कार किया । घटना के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। डर से बेहाल मासूम की चीख सुन जब परिजन वहां पहुंचे तो मासूम की स्थिति देख उनके होश उड़ गए । आनन-फानन में बच्ची को लेकर परिजन थाना पहुंचे जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया पीड़ित मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी थी । मासूम के साथ रेप करने वाले आरोपी चाचा को पुलिस ने मात्र 8 घण्टे के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस मुठभेड़ में आरोपी चाचा के दाये पैर में गोली लगी है। रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का  आरोपी चाचा चरवा थाना क्षेत्र के बरोलहा चौराहे से कहीं जा रहा है । सूचना पर सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह , एसओजी की टीम और चायल सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चाचा को पकड़ने की कोशिश की , इस दौरान आरोपी चाचा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में आरोपी चाचा के दाये पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने आरोपी चाचा के पास से एक तमंचा बरामद किया । फिलहाल घायल आरोपी चाचा को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

                                         विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098