आदि विश्वेश्वर मन्दिर के पुजारी को शराबियों ने जमकर पीटा
आदि विश्वेश्वर मन्दिर के पुजारी को शराबियों ने जमकर पीटा
वाराणसी 15 मई 2020 ।। बांसफाटक स्थित अतिप्राचीन आदि विश्वेश्वर मन्दिर के पुजारी मनोज पंडित को शराबियों ने जमकर पीटा।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि करीब सवा 9 बजे पुजारी मनोज पंडित अपने घर सेनपुरा (चेतगंज) जा रहे थे। मनोज घर के पास पहुंचे ही थे कि घर के पास चार-पांच दबंगों ने किसी बात की कहासुनी को लेकर जमकर पिट दिये। बताया जा रहा दबंग शराब पिए हुए थे। गली के स्थानीय लोगों ने बताया मुहल्ले में कई पियक्कड़ रात में गली में बैठ शराब पीते है। शराब पीने के साथ दबंग आये दिन क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ मारपीट करते हैं। पुलिस आंखे मूंद बैठी रहती हैं।
वाराणसी 15 मई 2020 ।। बांसफाटक स्थित अतिप्राचीन आदि विश्वेश्वर मन्दिर के पुजारी मनोज पंडित को शराबियों ने जमकर पीटा।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि करीब सवा 9 बजे पुजारी मनोज पंडित अपने घर सेनपुरा (चेतगंज) जा रहे थे। मनोज घर के पास पहुंचे ही थे कि घर के पास चार-पांच दबंगों ने किसी बात की कहासुनी को लेकर जमकर पिट दिये। बताया जा रहा दबंग शराब पिए हुए थे। गली के स्थानीय लोगों ने बताया मुहल्ले में कई पियक्कड़ रात में गली में बैठ शराब पीते है। शराब पीने के साथ दबंग आये दिन क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ मारपीट करते हैं। पुलिस आंखे मूंद बैठी रहती हैं।