श्रमिको की स्वास्थ्य जांच के लिये उमड़ी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत,जाने कहां
नगरा बलिया ।। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा पर शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रवासी श्रमिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रमिको की भीड़ को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूट गए। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने लंबी लाइन लगवा दिया। इस दौरान लगभग 160 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कर उनका थर्मल स्कैनिग किया गया। इसके बाद सभी श्रमिक अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए।
इस उमस भरी भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में छत्तीसगढ़ से ट्रक पर सवार होकर 20 प्रवासी श्रमिक गोरखपुर अपने घर गए। श्रमिकों ने बताया कि वे सभी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से पैदल चल कर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां पर भगवान के रुप में ट्रेलर चालक मिल गए। एडवेस्टर लदे ट्रेलर को गोरखपुर जाना था। हम सबकी प्रार्थना पर चालक गोरखपुर तक ले चलने के लिए तैयार हो गए। किराए के सवाल पर श्रमिकों ने बताया कि ट्रेलर चालक ने किराया लेने से मना कर दिया। इसी क्रम में मुंबई से एक पिकअप पर सवार होकर 20 प्रवासी श्रमिक सिकंदरपुर गए।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी