Breaking News

कोरोना जागरूकता वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना





देवरिया ।।जनपद न्यायाधीश द्वारा कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । शहर के विभिन्न स्थानों तथा चौराहों पर आमजनमानस को जागरूक किया गया । इस वाहन के द्वारा गाॅव-गाॅव पहुॅचकर आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के नियम को बताया जाएगा । वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा कोरोना जागरूकता के अभियान के अन्तर्गत कोरोना जागरूकता वाहन से आमजनमानस को जागरूक किया गया।

इस जागरूकता अभियान की शुरूआत जनपद न्यायाधीश श्री रामानन्द के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जनपद न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के तहत किये गये कार्यो की प्रशंसा की तथा 06 मार्च 2020 से किये जा रहे इस जन जागरूकता के लिए शुभकामनाएं भी दी और बताया कि इस जन जागरूकता ने आमजनमानस के प्रति एक शक्तिपुंज का कार्य किया हैं जो बहुत ही सराहनीय हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19)से बचाव के लिए इस जागरूकता वाहन को निकाला गया हैं जिससे आमजनमानस अपनी सुरक्षा हेतु जानकारी प्राप्त कर सकें।
 यह जागरूकता वाहन दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट से शुरू होकर शिव मंदिर, बस स्टैण्ड, पोस्टमार्टम चौराहा, भटवलियाॅ चौराहा, रामनाथ देवरिया, जलकल रोड तथा न्यू काॅलोनी पहुॅचकर आमजनमानस को जागरूक किया तथा आगे भी जागरूकता वाहन के माध्यम से जनपद के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुॅचकर आमजनमानस को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमें इस लाॅकडाउन का पालन करते हुये हमें अपने घरों में सुरक्षित रहना हैं तथा इस जन जागरूकता को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया लगातार इस पर कार्य कर रहा हैं।अनुशासन के माध्यम से हम अपनी दिनचर्या में आवश्यक इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पौष्टिक आहार को लेकर वैश्विक महामारी कोरोना से बच सकते हैं।

सचिव महोदय के प्रयास से जनपद वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने, दूर-दराज के स्थानों से पहॅुचने वाले लोगों को स्वतः क्वारेण्टाईन करने हेतु जागरूक करने तथा पम्पलेट, पोस्टरों व अन्य माध्यमों से जागरूक किया गया तथा जब
भी आप किसी बाहरी वस्तु को स्पर्श कर रहे हो तो तुरन्त अपने हाथों को साबुन से 20 सेकेण्ड तक लगातार धोये। अपने मुॅह पर मास्क लगाये रहें तथा बातचीत के दौरान 2 मीटर की दूरी को बनाये रखें। उनके  द्वारा विद्वान अधिवक्ताओं न्यायालय कर्मचारियों एवं वादकारियों को
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया गया तथा मास्क, सेनेटाईजर, साबुन व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी।

 अग्रणी सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस समय देवरिया जनपद में प्रवासी मजदूरों का पलायन अपने घरों
की ओर तेजी से लगातार बढ़ रहा हैं इसको देखते हुये हमें लाॅकडाउन का पालन करते हुये अपने घरों में स्वयं को सुरक्षित रखना हैं। इस दौरान सम्मानित न्यायाधीशगण जिनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट भूपेन्द्र प्रताप सिंह, विद्वान अधिवक्तागण जिनमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, सिंहासन गिरी सुभाषचन्द राव, अशोक दीक्षित व अन्य तथा अग्रणी सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के एल0डी0एम0 राकेश कुमार व अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहें।

रिपोर्ट कुलदीपक पाठक