Breaking News

बलिया में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा पर कार्यवाही की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने की मांग



सिकन्दरपुर,बलिया ।। एक तरफ कोरोना रूपी इस महामारी में भी बिना अपने जान का परवाह किये पत्रकार बिना किसी स्वार्थ का हर खबर सरकार से लेकर आम जनता तक पहुचाने का कार्य करते है।और पुलिस द्वारा प्रताणित करना कहा तक उचित है।बताते चले कि एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अर्जुन  कुमार साह को खबर कवरेज करने के दौरान अकारण ही चौकी इंचार्ज रामगढ़ पंकज सिंह ने ताबड़तोड़ डंडा वर्षा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  इस दौरान पीड़ित के लाख अपने पत्रकार होने का गुहार लगाता रहा लेकिन चौकी इंचार्ज ने तब तक लाठियां बरसाई जब तक पत्रकार जमीन पर गिर नहीं गया।

चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट की इस घटना का भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आलोचना की है। इस दौरान जिले के सभी पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सिकंदरपुर तहसील के अध्यक्ष आरिफ अंसारी ने मांग किया है कि कठोर से कठोर कार्रवाई चौकी इंचार्ज के खिलाफ की जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिये बड़ा आंदोलन भी करना पड़ेगा तो पीछे नही हटेगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।