Breaking News

जाने यूपी के बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ कहां दर्ज हुआ मुकदमा,क्या है कारण ?

  जाने यूपी के बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ कहां दर्ज हुआ मुकदमा,क्या है कारण ?
ए कुमार

चमोली 4 मई 2020 ।।उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने कार्यवाही की है । इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । बता दे कि श्री त्रिपाठी लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ बद्रीनाथ जा रहे थे,जबकि अभी बद्रीनाथ के कपाट भी नहीं खुले  है । साथ ही  उप जिलाधिकारी चमोली के साथ इनके द्वारा अभद्रता भी की गई , जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने चमोली से इन्हें वापस लौटा दिया । मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी और इनके दस अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया,जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है ।


                                         विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098