बेल्थरारोड बलिया : जर्जर मकान का छज्जा गिरने से ई रिक्शा व वैन हुई क्षतिग्रस्त, रहने वालों को अन्यत्र रहने की दी गयी सलाह
बेल्थरारोड बलिया : जर्जर मकान का छज्जा गिरने से ई रिक्शा व वैन हुई क्षतिग्रस्त, रहने वालों को अन्यत्र रहने की दी गयी सलाह
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) 9 मई 2020 ।। स्थानीय नगर के वार्ड नं सात में शनिवार की सुबह एक पुराने मकान के आगे का छज्जा गिरने से उसके नीचे खड़ी ई-रिक्शा और वैन क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग रहा कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति नीचे खड़ा नही था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर सात में सन्तोष जायसवाल का मकान है। मकान काफी पुराना होने के कारण इस का अगला हिस्सा शनिवार की सुबह अचानक भरभराकर गिर गया।। जिसके नीचे खड़ी ई रिक्शा और मारुति वैन क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही सीयर चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे ने मौके पर पहुँचकर मौका मुवायना किया और घटना के सम्बंध में जानकारी ली । साथ ही जर्जर भवन को देखते हुए उन्होंने मकान में रहने वाले लोगो को नगर में कही दूसरी मकान में शिफ्ट होने के लिए कहा ,क्योकि यह भवन जर्जर होने के कारण कभी धराशायी हो सकता है।
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) 9 मई 2020 ।। स्थानीय नगर के वार्ड नं सात में शनिवार की सुबह एक पुराने मकान के आगे का छज्जा गिरने से उसके नीचे खड़ी ई-रिक्शा और वैन क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग रहा कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति नीचे खड़ा नही था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर सात में सन्तोष जायसवाल का मकान है। मकान काफी पुराना होने के कारण इस का अगला हिस्सा शनिवार की सुबह अचानक भरभराकर गिर गया।। जिसके नीचे खड़ी ई रिक्शा और मारुति वैन क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही सीयर चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे ने मौके पर पहुँचकर मौका मुवायना किया और घटना के सम्बंध में जानकारी ली । साथ ही जर्जर भवन को देखते हुए उन्होंने मकान में रहने वाले लोगो को नगर में कही दूसरी मकान में शिफ्ट होने के लिए कहा ,क्योकि यह भवन जर्जर होने के कारण कभी धराशायी हो सकता है।