Breaking News

कोरोना पीड़ितों के लिये बलिया में छात्र नेता ने साथियो संग किया रक्तदान

 कोरोना पीड़ितों के लिये बलिया में छात्र नेता ने साथियो संग किया रक्तदान



बलिया 12 मई 2020 ।। कुंवर सिंह महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने अपने साथियो के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त दान किया । कोरोनावायरस के पीड़ितों के लिए यह रक्तदान किया गया । साथी पूर्व अध्यक्ष ने युवाओं से अपील किया कि वो भी आगे आकर रक्त दान करें । इस दौरान राम प्रताप सिंह राजा बाबू अभिनास सिंह अरूण सिंह अर्सद अली आशीष मिश्रा अभिमन्यु यादव अजय यादव नितिश यादव आदि ने रक्तदान किया ।