संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दी निगरानी समिति के सदस्यों को दायित्व की जानकारी
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दी निगरानी समिति के सदस्यों को दायित्व की जानकारी
दुबहड़ ब्लॉक के शिवपुर दियर में की बैठक
बलिया 6 मई 2020: बाहरी प्रान्त या महानगरों से आने वाले श्रमिक व अन्य लोगों के होम क्वारंटाइन का अनुपालन कराने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम निगरानी समिति तथा नगर क्षेत्र में वार्ड स्तर पर निगरानी समिति का गठन हुआ है। बुधवार को अधिकांश ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी समिति की बैठक हुई। दुबहड़ ब्लॉक के शिवपुर दियर में संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने निगरानी समिति की बैठक ली। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव तथा ग्राम स्तर के सभी कर्मचारियों से कहा कि बाहर से आने वाला हर कोई होम क्वारंटाइन का अक्षरशः अनुपालन करे, यह सुनिश्चित कराना है। यह हर ग्रामीण का भी दायित्व है। निगरानी समिति में सदस्य के रूप में प्रधान, सचिव, आशा, एएनम, आगनबाडी और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर हैं। वार्ड में सभासद सफाई नायक और आशा भी हैं। इनको वापस आ रहे लोगों की सूची मेंटेन करनी है 28 दिन के होम क्वारंटाइन का पालन कराना है। अगर कहीं इसका उल्लंघन होता है तो बीडीओ को जानकारी देनी है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा ने कहा कि हर घर का एक सदस्य चिन्हित होगा, जो बाहर जा सकेगा। सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना है। यही समिति प्रशासन की आंख और कान बनेगी।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
दुबहड़ ब्लॉक के शिवपुर दियर में की बैठक
बलिया 6 मई 2020: बाहरी प्रान्त या महानगरों से आने वाले श्रमिक व अन्य लोगों के होम क्वारंटाइन का अनुपालन कराने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम निगरानी समिति तथा नगर क्षेत्र में वार्ड स्तर पर निगरानी समिति का गठन हुआ है। बुधवार को अधिकांश ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी समिति की बैठक हुई। दुबहड़ ब्लॉक के शिवपुर दियर में संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने निगरानी समिति की बैठक ली। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव तथा ग्राम स्तर के सभी कर्मचारियों से कहा कि बाहर से आने वाला हर कोई होम क्वारंटाइन का अक्षरशः अनुपालन करे, यह सुनिश्चित कराना है। यह हर ग्रामीण का भी दायित्व है। निगरानी समिति में सदस्य के रूप में प्रधान, सचिव, आशा, एएनम, आगनबाडी और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर हैं। वार्ड में सभासद सफाई नायक और आशा भी हैं। इनको वापस आ रहे लोगों की सूची मेंटेन करनी है 28 दिन के होम क्वारंटाइन का पालन कराना है। अगर कहीं इसका उल्लंघन होता है तो बीडीओ को जानकारी देनी है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा ने कहा कि हर घर का एक सदस्य चिन्हित होगा, जो बाहर जा सकेगा। सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना है। यही समिति प्रशासन की आंख और कान बनेगी।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098