Breaking News

सदर सांसद रवि किशन ने विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को दी बधाई

 सदर सांसद रवि किशन ने विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को दी बधाई
ए कुमार

गोरखपुर 3 मई 2020 ।।सांसद रवि किशन ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम करते हैं उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उनके जज्बे को मैं सांसद रवि किशन सलाम करता हूं जिस प्रकार पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है इसमें पत्रकारों की भूमिका अहम हो जाती है और कहीं ना कहीं अहम ही है पत्रकार दिन रात हमें सही जानकारी पहुंचाने में मदद कर रहे हैं और उनके इस कार्यप्रणाली को पूरा भारत सलाम करता है भारत के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकारों की भूमिका विश्व पटल पर भी किसी से छुपी नहीं है सांसद रवि किशन ने कहा कि समय-समय पर पत्रकार हमें महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहते हैं जिससे पूरे जनमानस का भला होता है जिस प्रकार  कोरोना की इस जंग में पत्रकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं उनके जज्बे को मैं  तहे दिल से सलाम करता हूं ,आज पत्रकार दिवस के अवसर पर मैं सभी पत्रकार भाइयों को सादर प्रणाम के साथ-साथ पत्रकार दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।
                                        विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098