Breaking News

लखनऊ : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का कांग्रेस पर बस पॉलिटिक्स करने का बड़ा आरोप,जाने पीसी में क्या कही और बाते ?



लखनऊ ।।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि 1000 बस लगाएंगे 

उत्तर प्रदेश में किसी चीज़ की कमी नही है। 

सबसे पहले मुख्यमंत्री जी ने श्रीमिको को उत्तर प्रदेश में लाना ज़रूरी समझा था 

उनका टेस्ट हो सके, उनको राशन देना,उनका उपचार करना हमारी सरकार बेहतर तरीके से कर रही थी 

पूरे भारत मे सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश के श्रमिक आया है 

कांग्रेस इसमें भी लोगो को गुमराह करने 

भावनाओ से खेलना 

दुष्प्रचार करना 

यही काम कांग्रेस का है अब 

इस महामारी में सभी को साथ होना चाहिए था 

आज कान कर हैरानगी हुआ 

जब लिस्ट में कही एम्बुलेन्स, स्कूटर, रिक्शा की लिस्ट कांग्रेस ने सौंपी 

समय समय पर ट्विटर पर हास्य ट्वीट करने वाले सच्चाई नही जानते 

12000 से ज़्यादा बसे उत्तर प्रदेश में चल रही है 

6 लाख से ज़्यादा श्रमिक आचुके है 

950 स्पेशल ट्रेन चल रही है 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगे की सोचती है 

कांग्रेस गुमराह करती है, करती आएगी

अगर आपको लाना था तो पंजाब से राजस्थान से महाराष्ट्र से क्यो नही लायी

 900 स्पेशल ट्रेनें यूपी के लिए लगाई गई-दिनेश शर्मा

10 लाख से ज्यादा लोग ट्रेन से आये-दिनेश शर्मा

12 हजार बसों से 6 लाख से ज्यादा लोग आए-दिनेश शर्मा

200 बसे जिलाधिकारी को दी गई-दिनेश शर्मा

यूपी जैसी व्यवस्था देश में कहीं देखने को नही मिली-दिनेश शर्मा

कांग्रेस का काम गुमराह करना व्यवधान डालना-दिनेश शर्मा

राजस्थान, महाराष्ट्र की हालत बद से बदतर-दिनेश शर्मा

भोजन, चेकअप कुछ कांग्रेस नहीं कर पा रही-दिनेश शर्मा

कांग्रेस का पुराना अलाप यही है-दिनेश शर्मा

60 साल से ज्यादा शासन कर कांग्रेस ने सिर्फ बेरोजगारी दी-दिनेश शर्मा

हम स्क्रीनिंग के साथ स्किलिंग भी करा रहे ताकि रोजगार मिल सके-दिनेश शर्मा

सपा, बीएसपी और कांग्रेस महामारी में क्रूर मजाक कर रही-दिनेश शर्मा

कांग्रेस ने टूव्हीलर, ओटो रिक्सा एम्बुलेंस की लिस्ट भेजी-दिनेश शर्मा