Breaking News

घरों में ही पढ़े जुम्मे की अलविदा और ईद की नमाज,शान्ति समिति की बैठक में एसडीएम ने दिया निर्देश







नगरा बलिया ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के बीच पड़ने वाले अलविदा की जुम्मा की नमाज एवं ईद के मद्देनजर नगरा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी रसड़ा मोतीलाल चौधरी, सीओ केपी सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित इस्लाम धर्मावलंबियों से लॉक डाउन में घर में ही अलविदा की जुम्मा की नमाज अदा करने और ईद की नमाज पढ़ने की अपील की गई।
  बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मोतीलाल चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। पाक माह रमज़ान में पड़ने वाले अलविदा जुम्मा और पाक त्योहार ईद उल फितर की नमाज घरों में ही पढ़े। सीओ केपी सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें तथा आवश्यक कार्य वश ही मुंह को गमछा या मास्क से ढक कर घर से बाहर निकले। कहे कि यदि बीच में शासन से अलविदा जुम्मा और ईद के लिए कोई आदेश निर्देश आ जाएगा तो उससे अवगत कराया जाएगा। कहे कि ईद आपसी सौहार्द का त्योहार है। इसे घर में ही प्रेम पूर्वक मनाए। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय, एसआई माया पति पांडेय, अखिलेश नारायण सिंह, मिथिलेश सिंह चंदेल, ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, एडवोकेट शफीक अहमद, रिजवान अहमद, समाजसेवी व बसपा नेता इश्तियाक अहमद,मो रब्बानी, राम शिरोमणि तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित इस्लाम धर्मावलंबी तथा प्रधान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी