श्रमिकों से भरी बस पलटी,पश्चिम बंगाल जा रहे दर्जनों श्रमिक हुए घायल
प्रयागराज :
श्रमिकों से भरी बस पलटी।
बस में सवार दर्जनों श्रमिक घायल,
सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा जा रहा है,
जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी बस,
बस में 35 श्रमिकों के सवार होने की बात सामनें आ रही है,
नवाब गंज के सहावपुर के पास हाईवे से नीचे आ गिरी बस,
टायर पंचर होने के कारण बस पलटने की बात कही जा रही है।
रिपोर्ट ए कुमार