कानपुर उन्नाव सीमा सील होने से प्रवासी मजदूरों की और बढ़ी मुश्किलें : देखिये कैसे है हालात
कानपुर : कानपुर और उन्नाव सीमा क्षेत्र के अंतर्गत बिल्हौर थाना क्षेत्र से नानामऊ की ओर जाने वाले बरेली लखनऊ हाईवे को बांगरमऊ पुलिस ने किया सील। हाईवे सील होने के कारण आने जाने वालों को करना पड़ रहा है दिक्कत का सामना।
प्रवासी मजदूर अपनी गाड़ी एवं बाइकों से इस चिलचिलाती धूप में बिना खाए पिए चलने पर मजबूर हैं। तस्वीर साफ बयां करती है कि सरकारी दावों में आखिर कितनी सच्चाई है।
यहाँ तक कि तस्वीरों में आप देख सकते है कि महिलाएं किस तरह बेहोस होकर गिर रही है। पास बने होने के बाद भी प्राइवेट गाड़ियों को भी बार्डर नही पास करने दे रही बांगरमऊ पुलिस।
रिपोर्ट : ए कुमार