Breaking News

पॉजिटिव पप्पू यादव के संपर्क में आने वाले परिजनों मित्रो के साथ चिकित्सकीय टीम की भी हुई सेम्पलिंग


  





 रेवती बलिया :शुक्रवार को रेवती ब्लॉक के चिकित्सक सहित कर्मचारियो की सैंपलिंग करायी गयी क्योकि ये लोग पॉजिटिव मरीज पप्पू यादव के ज्यादा सम्पर्क मे थे । अधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमार के साथ ही अन्य कर्मियों का सेम्पलिंग किया गया ।
 कोरोना पॉजिटिव के गांव का सीएमओ बलिया, एसडीएम और ,प्रभारी एडिशनल पीएचसी रेवती द्वारा निरीक्षण करने के बाद सेनिटाइज कराया गया । तथा sanitize कराया गया । आज पप्पू यादव की पत्नी, 3 माह के बच्चे ,भाई, नाई, पानवाला,कपड़े वाला के साथ ही अधीक्षक एडिशनल पीएचसी व अन्य स्टाफ कुल 12 लोगो की सेम्पलिंग की गई ।
सभी की सेम्पलिंग  संतोष कुमार तिवारी और बृजभान पांडेय  द्वारा लिया गया ।

पप्पू यादव पॉजिटिव से संपर्क में आने वाले परिजन व अन्य
पूनम यादव पत्नी 30 वर्ष
अनुमेश 3 माह पुत्र
दीपक, भाई, साथ खाना खाया था
सुनील ठाकुर, हजाम, जिसने बाल काटा था
वीरेंद्र पुत्र प्रयाग पान वाला
कन्हैया यादव कपड़ा वाला