जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट अशोक सिंह ने अस्पताल परिसर में चलाया लंगर
बलिया : जिला अस्पताल परिसर में दो दिनों से मरीजो व उनके तिमादार के लिये लंगर चलाया गया । इस लंगर को इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते परेशान लोगो के लिये अशोक सिंह जो जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट है,ने लगातार दो दिन चलाया है । श्री सिंह से जब पूंछा गया कि यह आपने किससे प्रेरणा लेकर शुरू की, तो इनका कहना था कि जो यहां सैकड़ो मरीज लॉक डाउन की बंदिशों के बीच इलाज कराने के लिये आते है, कई लोगो के पास तो खाने के पैसे भी नही होते है,तिमादर भूखे ही रह जाते है । ऐसे लोगो को कम से कम भूखों न रहना पड़े इसके लिये मैंने स्वयं की अन्तरात्मा से प्रेरित होकर बुधवार से यह लंगर शुरू किया है ।
मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे अस्पताल के चिकित्सकों ने भी इस लंगर को आगे चलाने की मंशा जाहिर की है । ऐसे में जो यह लंगर मेरे स्वयं के प्रयास से दो दिन चला वह आगे यहां के सम्मानित चिकित्सको के सहयोग से आगे भी चलता रहेगा और हम लोग बिना किसी भेदभाव के सभी को भोजन कराते रहेंगे । श्री सिंह के साथ लंगर चलाने में श्री सिंह का भतीजा पंकज सिंह,दीपक सिंह,रजत गुप्ता,सूरज ,संदीप ने सहयोग किया है ।