डीएम और एसएसपी ने हॉटस्पाट क्षेत्र का किया निरीक्षण
वाराणसी ।। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के साथ ग्राम गड़खरा थाना फूलपुर हॉटस्पाट का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी पिण्डरा भी मौके पर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस गांव में लगभग 500 प्रवासी मुम्बई से आये हुए है। जिनकी सूची खण्ड विकास अधिकारी पिण्डरा द्वारा तैयार कर लिया गया है तथा सभी प्रवासियों को घर में ही होम क्वारेन्टाइन करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम निगरानी समिति लगातार लोगों तक पहुंच कर उनके घरों में रहने तथा जागरूक करने के लिए काम करती रहे। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0बी0 सिंह तथा एस0डी0एम0 श्री प्रमोद पाण्डेय द्वारा ई0एस0आई0सी0 हास्पिटल का भ्रमण किया गया तथा आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विकास खण्ड हरहुआ अन्तर्गत हाटस्पाट माधोपुर में अब तक किये गये निरोधात्मक कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात् विकास खण्ड बड़ागांव अन्तर्गत हॉटस्पाट क्षेत्र रामपुर बसनी का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। जबकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विकास खण्ड पिण्डरा अन्तर्गत हॉटस्पाट क्षेत्र गाडर का निरीक्षण करते हुए की जा रही कार्यवाहियों के बाबत जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय दलों द्वारा किया जा रहा है जिसमें थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। आज वाराणसी शहरी क्षेत्र में चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में आज 2652 मरीज देखे गये। जिसमें आज 32 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाईल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में जनसमुदाय तक आवश्यक जानकारी पहुॅचाने के लिये प्रचार वाहन भी लगाये गये है। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाईल क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 16 चिकित्सकीय टीमों द्वारा 7785 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आज 21 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। 04 मरीज को जांच हेतु सन्दर्भित किया गया। वाराणसी जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 12751 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 456321 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 09 व्यक्ति है। वर्तमान में सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के मेडिकल कोरोनटाइन में 15, ई0एस0आई0 चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 02 व्यक्ति तथा आर0एफ0 पी0टी0सी0 के मेडिकल कोरोनटाइन कोई व्यक्ति भर्ती नहीं है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 15 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के आइसोलेसन वार्ड में 04 पाजीटिव रोगी भर्ती है। ई0एस0आई0सी0 के आइसोलेशन में 23 पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। जनपद के अब तक कुल 4254 नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गये है। 126 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 77 अब निगेटिव हो गये है। 3386 नमूने निगेटिव पाये गये है, 742 नमूनों के परिणाम आने शेष है। फ्लू पीडि़त एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये अब ई0एस0आई0 हास्पिटल पाण्डेयपुर में अलग से आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है, जिसमें चिकित्कीय परामर्श तथा दवायें दी जा रही है। प्रातः 08 से 04 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श पर जॉच हेतु नमूना भी लिया जा रहा है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में भी फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा हॉट स्पाट क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 15 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 27 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 01 क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया। अब तक 877 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 1710 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 98 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा क्या करें -क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, नागरिक सुरक्षा इत्यादि विभागों द्वारा एवं निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हाटस्पाट क्षेत्रों में अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वयं भी दौरा कर रहे हैं। कन्टेनमेंट एवं कांटैक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत अन्तर्गत लोगों को कोविउ-19 से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी जा रही है। निगरानी समिति के सदस्यों एवं कन्टेनमेन्ट कार्य करने वालों को आवश्यक प्रशिक्षण भी समय-समय पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गांवों एवं मोहल्लों में गठित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा होम कोरेनटाइन में किये गये व्यक्तियों के घरों पर आवश्यक जानकारी देने तथा सूचना हेतु पोस्टर चस्पा करने का कार्य किया जा रहा है। हाटस्पाट क्षेत्रों में भी यह कार्य किया जा रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तियों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लारवल छिड़काव, बाहर से आने वाले व्यक्तियों, अधिक दिन से बुखार, खॉसी एवं सॉस लेने में तकलीफ इत्यादि मिलते जुलते लक्षणों की जानकारी ली जा रही है