Breaking News

बलिया की एक महिला प्रधान जो पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर पति के साथ लगी है गांव के विकास के साथ प्रवासी मजदूरों की भलाई में


बलिया ।।
एक महिला प्रधान जो पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर पति के साथ लगी है प्रवासी मजदूरों की भलाई में 
बलिया के ग्राम सभा बेलहरी की ग्राम प्रधान नीलम सिंह ने पीएम मोदी से ली है प्रेरणा
प्रधान पति /पूर्व प्रधान/पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह कर रहे है सहयोग

ग्राम सभा मे आये सभी 300 प्रवासी श्रमिको का मौजूद है इनके पास रिकार्ड
200 होम क्वारन्टीन तो 100 को रखवायीं है प्राथमिक विद्यालयों में
लगभग 90 प्रतिशत घरों तक पहुंचा दी है सड़को का जाल
सभी घरों में बन गया है शौचालय, जो परिवार से अलग हुए है उन लोगो के कुछ बाकी

लगभग 250 आवासों का हुआ है निर्माण
प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर करा रही है सेनिटाइजेशन
सभी क्वारन्टीन केंद्रों पर सेनिटाइजर मास्क उपलब्ध
भोजन की उचित व्यवस्था
बाइट ग्राम प्रधान बेलहरी नीलम सिंह

बाइट प्रधानपति/पूर्व प्रधान/पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह