Breaking News

लखनऊ : यूपी परिवहन निगम से बड़ी खबर : ग्रीन जोन जिलों में केंद्रीय गाइडलाइंस के आधार पर बसों को चलाने का हुआ आदेश

लखनऊ :  यूपी परिवहन निगम से बड़ी खबर : ग्रीन जोन जिलों में केंद्रीय गाइडलाइंस के आधार पर बसों को चलाने का हुआ आदेश
ए कुमार

लखनऊ 5 मई 2020 ।।

 यूपी परिवहन निगम से बड़ी खबर

ग्रीन जोन जिलों में बसों को चलाए जाने का आदेश

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शुरू होगी बस सेवा

एमडी परिवहन निगम ने बसों को चलाया जाने को लेकर जारी किए निर्देश

ग्रीन जोन जिलों की सीमा के अंदर सभी मार्गों पर चलेंगी बसें

ग्रीन जोन जनपद के सीमावर्ती ग्रीन जोन जिलों में भी चलेगी बस सेवा

प्रदेश के दो ग्रीन जोन जिलों के बीच भी यूपी परिवहन की बस सेवा शुरू

यूपी परिवहन की बस में स्टाफ और यात्रियों को मास्क अनिवार्य

भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार संख्या में बैठाए जाएंगे यात्री

यूपी परिवहन विभाग में बसों की निगरानी के लिए कोविड टास्क फ़ोर्स का गठन

बस स्टेशन और बसों को निरंतर किया जाएगा सैनिटाइज

विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098