भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा दिया जाने वाला कलम सम्मान की दूसरी सूची घोषित : डॉक्टर अवधेश अग्निहोत्री प्रयागराज कलम विद डॉ अनिल शर्मा अनिल बिजनौर कलम विभूषण श्याम नारायण श्रीवास्तव रायगढ़ कलम सुधाकर से किए गए अलंकृत
प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने ऊर्जावान सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन के प्रति उनकी विशेष दक्षता को देखते हुए उन्हें प्रदान किया जाने वाला कलम सम्मान का दूसरा चरण भी घोषित कर दिया गया ।
वर्तमान वैश्विक आपदा के समय अपनी ललित लेखनी से जन जागृति करते हुए पत्रकारिता धर्म का अत्यंत सफलतापूर्वक निर्वाह करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों तथा सम्मानित कवियों को कलम सम्मान से सम्मानित किया गया है। ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि देशभर से कलम सम्मान द्वारा सम्मानित होने वाले कुल 101 पत्रकारों साहित्यकारों और कवियों को तीन चरणों में सम्मानित किया जा रहा है जिसमें पहले चरण में कल 20 कलम कारों को अलंकृत किया गया था और आज दूसरे चरण में सम्मानित होने वाले इस प्रकार है -
पवन उपाध्याय प्रयागराज कलम कल्प पुष्पराज सिंह प्रयागराज कलम रक्षक सूरज विश्वकर्मा जौनपुर कलम प्रभात सुभाष शुक्ल प्रयागराज कलम शौर्य संतोष कुमार यादव प्रयागराज कलम योद्धा सुशील पांडे प्रयागराज कलम साधक रोहित सिंह प्रयागराज कलम श्री डॉ अवधेश अग्निहोत्री प्रयागराज कलम विद प्रदीप गुप्ता प्रयागराज कलम दीप अक्षयवर भाई पटेल आजमगढ़ कलम ज्योति शिवम मिश्रा प्रयागराज कलम भूषण डॉक्टर अनिल शर्मा अनिल बिजनौर कलम विभूषण प्रेमानंद मिश्र प्रयागराज कलम कंचन सुधेन्दु ओझा नई दिल्ली कलम श्रेष्ठ राम कैलाश विश्वकर्मा प्रयागराज कलम सेनानी नागेंद्र सिंह समाजसेवी प्रयागराज कलम प्रहरी सच्चिदानंद मिश्र कौशांबी कलमपुरोधा राजकुमार बजाज सतना कलम सेवक सुधीर अवस्थी हरदोई कलम मणि श्याम नारायण श्रीवास्तव रायगढ़ कलम सुधाकर डॉ बालकृष्ण पांडे प्रयागराज कलम प्रभाकर सत्य प्रकाश गुप्ता सुल्तानपुर कलम प्रकाश विजय विद्रोही सुल्तानपुर कलम सागर महेश कुमार पांडे सोनभद्र कलम रत्नाकर ज्ञान प्रकाश शुक्ल प्रतापगढ़ कलम मेधा सत्येंद्र शुक्ला अयोध्या कलम कुंज सम्मान से सम्मानित किए गए हैं । दूसरे चरण में 26 कलम कारों को सम्मानित किया गया है ।
इसके पश्चात तीसरे चरण का सम्मान भी अविलंब प्रदान कर दिया जाएगा । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि कलम सम्मान इस वैश्विक आपदा में विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है उन पत्रकार साथियों को भी जिन्हें कलम सम्मान नहीं दिया जा सका है अतिशीघ्र कई और विशिष्ट सम्मानों की श्रृंखला में उन्हें शामिल किया जाएगा ।