जन प्रतिनिधि को कोरोना काल में युवा छात्रों ने थाली पीटकर किया जगाने का प्रयास
बलिया से बड़ी खबर :
जन प्रतिनिधि को कोरोना काल में युवा छात्रों ने थाली पीटकर किया जगाने का प्रयास
युवा छात्र नेताओ का कहना कोरोना महामारी में जनता त्रस्त है और जन प्रतिनिधि अपने अपने घरों में मस्त है।
युवा छात्र नेताओ ने कहा थाली बजाकर हम जन प्रतिनिधि को जगा रहे है ताकि जन प्रतिनिधि घरों से निकल कर जनता की मदद करे।
युवा छात्र नेताओ ने थाली बजाने के साथ साथ रोड पर निकल कर जन प्रतिनिधि को तलाशा।
युवा छात्र नेताओ का नारा जन प्रतिनिधि बाहर आओ जनता आपको ढूंढ रही है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए छात्र ने इस कार्यक्रम पर और क्या बताया आइए सुनते है उनकी जुबानी.........
बाइट - प्रवीणसिंह [ युवा छात्र नेता ]
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट