बड़ी व जरूरी कार्यवाही :क्वारंटीन उल्लंघन में आठ पर केस दर्ज
बड़ी व जरूरी कार्यवाही :क्वारंटीन उल्लंघन में आठ पर केस दर्ज
ए कुमार
प्रयागराज 13 मई 2020 : क्वारंटीन उल्लंघन करने पर नैनी कोतवाली में विवेक कुमार दुबे, अंशु सिंह, पवन कुमार, ननका बाबा समेत आठ लोग एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। ऐसी ही कार्यवाही पूरे प्रदेश में होनी चाहिये ।
सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि जो भी लोग बाहर से आए है और सूचना नहीं दे रहे हैं ऐस लोगों को चिन्हित कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही क्वारंटीन किए गए लोगों में जो भी नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्घ कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में सड़वा कला गांव के प्रधान प्रेम प्रकाश यादव ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में दीपक व उनके पिता फौजदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके गांव की आशा रेखा पाल ने सूचना दी कि दीपक जिसे होम क्वारंटीन किया गया था, लेकिन दीपक और उसके पिता होम क्वारंटीन का पालन नही कर रहे और जो नोटिस उनके दरवाजे पर चिपकायी गई ,उसे उन्होने फाड़ कर फेंक दिया। जिस पर औद्योगिक पुलिस ने दीपक और उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ए कुमार
प्रयागराज 13 मई 2020 : क्वारंटीन उल्लंघन करने पर नैनी कोतवाली में विवेक कुमार दुबे, अंशु सिंह, पवन कुमार, ननका बाबा समेत आठ लोग एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। ऐसी ही कार्यवाही पूरे प्रदेश में होनी चाहिये ।
सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि जो भी लोग बाहर से आए है और सूचना नहीं दे रहे हैं ऐस लोगों को चिन्हित कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही क्वारंटीन किए गए लोगों में जो भी नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्घ कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में सड़वा कला गांव के प्रधान प्रेम प्रकाश यादव ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में दीपक व उनके पिता फौजदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके गांव की आशा रेखा पाल ने सूचना दी कि दीपक जिसे होम क्वारंटीन किया गया था, लेकिन दीपक और उसके पिता होम क्वारंटीन का पालन नही कर रहे और जो नोटिस उनके दरवाजे पर चिपकायी गई ,उसे उन्होने फाड़ कर फेंक दिया। जिस पर औद्योगिक पुलिस ने दीपक और उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।