Breaking News

सम्भल-यूपी से बड़ी खबर : सम्भल में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की बेटे समेत हत्या,हत्या की लाइव वीडियो वायरल



संभल यूपी ।।
सम्भल में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की बेटे समेत हत्या

दबंगों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में हड़कंप

लाइव फायरिंग करते हुए दबंग कैमरे में हुए कैद

 सम्भल में डबल मर्डर से सनसनी,

आपसी रंजिश में सपा नेता की बेटे समेत गोली मारकर हत्या,

डबल मर्डर से इलाके में दहशत, 

मौके पर पहुंची पुलिस,

मृतक दलित सपा नेता छोटे लाल दिवाकर विधानसभा क्षेत्र चन्दौसी से समाजवादी पार्टी का रहा है पूर्व प्रत्याशी, 

मौजूदा ग्राम प्रधान पति भी है मृतक सपा नेता, 

गांव के ही दबंगो पर डबल मर्डर का आरोप, 

गांव में सड़क निर्माण को लेकर बताया जा रहा विवाद का कारण, 

वारदात के बाद आरोपी फरार, 

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, 

थाना बहजोई क्षेत्र के फतेहपुर शमशोई गांव की घटना ।

रिपोर्ट ए कुमार