Breaking News

वाराणसी में नये कोरोना मरीज के मिलने से हड़कम्प

 वाराणसी में नये कोरोना मरीज के मिलने से हड़कम्प
ए कुमार

वाराणसी 10 मई 2020 ।।
जनपद वाराणसी में अभी-अभी बीएचयू  से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है ।
              46 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्राम प्रतापपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी का निवासी है l यह मुंबई के एक गैराज में मकैनिक का कार्य करता था l दिनांक 4 मई को मुंबई से वाराणसी अपने साले के परिवार के साथ एक ही गाड़ी में वापस आया l साले का परिवार मिर्जापुर निवासी है l मिर्जापुर में जब मुंबई से वापस आई साले की पत्नी का सैंपल परिणाम पॉजिटिव आया तो तत्काल उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा ईएसआईसी अस्पताल भेजकर मरीज की सेंपलिंग कराई गई l वर्तमान में मरीज ईएसआईसी अस्पताल में मेडिकल क्वॉरेंटाइन है जिसको पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है l