महाराष्ट्र से बलिया आयी ट्रक के मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,मचा हड़कम्प
बलिया : रसड़ा नगरा मार्ग स्थित राघोपुर गाँव के एक ढाबे पर ट्रक में सोए ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के जिला अहमदनगर थाना श्रीरामपुर निवासी रामचंद्र विश्राम सागर द्विवेदी उम्र करीब 62 वर्ष अपने खलासी अनिल नाना गायकवाड के साथ अपने ट्रक से करीब 40 मजदूरों को लेकर नासिक महाराष्ट्र से बलिया के लिए आये थे।सभी मजदूरों को छोड़कर वापसी में रात्रि करीब 12:00 बजे रसड़ा नगरा मार्ग स्थित बाबा लाइन होटल पर चालक व खलासी दोनो रुके और खाना खाकर सो गए।सुबह जब खलासी ने ड्राईवर को जगाया तो नहीं उठे।काफी प्रयास के बाद भी नहीं तो पता चला कि विश्राम सागर त्रिवेदी की मृत्यु हो चुकी है।खलासी ने इसकी जानकारी होटल के कर्मचारियों को दी और ट्रक मालिक के बेटे को फोन किया है।बताया जा रहा है कि विश्राम सागर द्विवेदी ट्रक के मालिक भी थे और वह खुद ड्राइव भी करते थे।उनको कुछ वर्ष पहले दिल की बीमारी भी थी जो इलाज के बाद ठीक भी हो गए थे,लेकिन उनकी मृत्यु कैसे हुई यह साफ नहीं हो पाया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया।