ग्राम प्रधान पति ने क्वारन्टीन लोगो मे समाजसेवी संग वितरित किया फल व बिस्किट
भीमपुरा बलिया ।। ग्राम प्रधान उधरन ने निजी सहयोग से परिषदीय विद्यालय में क़वारन्टीन 35 लोगों में खाद्य सामग्री आदि वितरित करवाया। शुक्रवार को क़वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण करने पहूंचे थाना प्रभारी शिवमिलन ने प्रधान प्रतिनिधि संग क़वारन्टीन लोगों में फल, बिस्किट, नमकीन, साबुन, मोमबत्ती आदि वितरित किया। थाना प्रभारी ने क़वारन्टीन लोगों को अपने परिजनों से बिना जरूरी काम के न मिलने की सलाह दी। कहा कि भोजन, फल आदि जो ला रहे है उनसे दूर ही रखवाकर उन्हें वापस भेज दे।
क़वारन्टीन सेंटर में भी दूरी बनाकर ही रहे। विभिन्न शहरों से आये लोगों को प्रधान ने परिषदीय विद्यालय पर क़वारन्टीन करवाया है। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि बाहर से आये युवकों को सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में चारपाई आदि की व्यवस्था करा दी गयी है। उनकी देखभाल के लिये समय समय पर सेंटर पर आता रहता हूं। मेरा प्रयास यही है कि बाहर से आने वाले गांव के सभी भाई बंधु परिषदीय विद्यालय पर क़वारन्टीन समय पूरा करने के बाद ही घर जाए जिससे उनके परिवार सहित सभी ग्रामवासी सुरक्षित रहे। इस मौके पर समाजसेवी टीएन मिश्रा, एसआई जाफ़र खां आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट बृजेश सिंह