Breaking News

  

राणा प्रताप सिंह बने क्षत्रिय महासभा सम्पूर्ण भारत/विश्व के बलिया के सह मीडिया प्रभारी, शुभचिंतकों में व्याप्त हुआ हर्ष



गड़वार(बलिया) ।। क्षत्रिय महासभा सम्पूर्ण भारत/विश्व
के वरिष्ठ महासचिव आजमगढ़ मंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बलिया के  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार राणा प्रताप सिंह(मुन्ना सिंह) को क्षत्रिय महासभा सम्पूर्ण भारत/विश्व संगठन का बलिया जनपद के लिये सह मीडिया प्रभारी बनाया है । यह खबर जनपद में आते ही राणा सिंह के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । श्री राणा के सह मीडिया प्रभारी बनाये  जाने पर क्षेत्र के क्षत्रिय समाज में हर्ष व्याप्त है। चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिंह सहित विनय सिंह,मधुसूदन सिंह,सूरज सिंह, विमलेश सिंह आदि लोगों ने संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर नितेश सिंह सेंगर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post Comment