Breaking News

यूपी में कोटेदारों में फैला कोरोना का खौफ, जमा करने लगे epass machine,जाने क्या है कारण ?

यूपी में कोटेदारों में फैला कोरोना का खौफ,  जमा करने लगे epass machine,जाने क्या है कारण ?
 विवेक जायसवाल 

बलिया 13 मई 2020 ।। अभी प्रवासी मजदूरों के रेल व बस मार्ग से आने पर ऐसे मजदूरों का रिकार्ड तैयार करने वाले प्राथमिक शिक्षक कल ही अपने आपको कोरोना वॉरियर्स घोषित करने ,50 लाख का बीमा और सुरक्षा किट की मांग वाला पत्रक जिलाधिकारी बलिया को सौपा था ही कि आज जनपद के दो विकास खंडों के सरकारी राशन बांटने वाले कोटेदारों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ऐसी ही मांग का न सिर्फ पत्रक सौपा बल्कि अपनी अपनी epass machines को डीएसओ के कार्यालय में जमा भी करवा दिया है । इन लोगो की मांग है कि चूंकि बाहर से प्रवासी मजदूर आये है (सभी लोग रेड जोन व हॉट स्पॉट जैसे क्षेत्रों से) और इनके संक्रमित होने के खतरे को नजरअंदाज नही किया जा सकता है । कारण कि ये प्रवासी epass मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन लेंगे और कोटेदार को सरकार द्वारा कोई भी सुरक्षा किट नही दी गयी है ,ऐसे में कोटेदार के संक्रमित होने का खतरा है । इनकी मांग है कि इनको भी कोरोना से सुरक्षा के लिये सुरक्षा किट के साथ 50 लाख का बीमा से कवर किया जाय, तब ये लोग epass मशीन से राशन का वितरण करेंगे । नही तो रजिस्टर से ही वितरण करेंगे ।कोरोना का यह खौफ कही प्रवासी मजदूरों को घर पर भी भूखों रहने का सबब न बन जाय ।


  कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष व  जिला पूर्ति अधिकारी से जब मीडिया ने इस  प्रकरण के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने क्या बताया आइए सुनाते हैं उनकी जुबानी .........................

बाइट - अनिल  तिवारी [बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष कोटेदार संघ]


बाइट - आंनद प्रकाश सिंह (जिला अध्यक्ष कोटेदार संघ)

बाइट - कृष्ण गोपाल पांडेय [जिला पूर्ति अधिकारी ]