कोरोना संकट के बीच ICC का बड़ा फैसला, अब खिलाड़ी थूक से नहीं चमका पाएंगे गेंद
नई दिल्ली ।। कोरोना संकट के बीच ICC की क्रिकेट कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए गेंद को थूक से चमकाने पर बैन लगाने की सिफारिश कर दी है. अनिल कुंबले की अगुवाई में ICC क्रिकेट कमेटी ने बहुत बड़ा फैसला लिया. ICC मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के मुताबिक गेंद पर थूक के इस्तेमाल से कोरोना वायरस फैल सकता है, जिसके बाद क्रिकेट कमेटी ने इसे बैन करने की सिफारिश की ।
कमेटी को मेडिकल सलाह मिली है कि पसीने से वायरस नहीं फैल सकता, इसलिए गेंद को पसीने से चमकाने की इजाजत दी गई है. मेडिकल टीम ने ICC को मैदान में और ज्यादा सफाई रखने की सलाह दी है।